PM Kisan Pfms Bank Status Check

Pm Kisan Pfms Bank Status

पीएम किसान योजना के तहत सरकार द्वारा अब तक 19 किस्तें जारी कर दी गई है अब सरकार अगली 20वीं किस्त जारी करने वाली है, सरकार द्वारा ₹2000 की किस्त 4 महीने से दी जाती है और साल में कुल तीन किस्तों में ₹6000 किसानों को बैंक खातों में डीबीटी माध्यम से मिलते हैं अब यह पैसा प्राप्त करने वाले किसानों का बैंक स्टेटस एक्सेप्ट यानी सही होना जरूरी है,

पीएम किसान योजना के तहत ₹2000 की किस्त डीबीटी माध्यम से बैंक खाते में किसान को दी जाती है इसके लिए किसान डीबीटी बैंक खाते में चालू रखें और आधार के साथ एनपीसीआई से बैंक खाता लिंक रखें तभी सरकारी यानी पीएम किसान का फायदा बैंक खाते में जमा होगा, सरकार ₹2000 की किस्त जारी करने से पहले किसान की बैंक खाता डिटेल चेक करके एक्सेप्ट करता है तभी फिर सरकारी फायदा मिलता है अन्यथा पैसा नहीं मिलता,

PM Kisan Pfms Bank

पीएम किसान योजना का बैंक स्टेटस पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा अप्रूवल होने पर ही ₹2000 की किस्त मिलती है यानी पीएफएमएस द्वारा एक्सेप्ट होने पर किस्त मिलती है, Pfms ( Public Financial Mangement System ) द्वारा पीएम किसान लाभार्थी का बैंक डिटेल एक्सेप्ट या रिजेक्ट या पेंडिंग स्थिति में दिखाया जाता है, इसमें एक्सेप्ट होने पर किस्त मिलती है और पेंडिंग स्थिति में इंतजार करना होता है एवं रिजेक्ट स्थिति में किस्त नहीं मिलती,

पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने से पहले सरकार द्वारा बैंक स्थिति वेरीफाई की जाती है किसान का बैंक सही है और डीबीटी चालू है और एनपीसीआई लिंक है सभी सरकार द्वारा ₹2000 की किस्त दी जाती है, लेकिन अगर किसी वजह से किसान की बैंक स्थिति सही नहीं है तो पेंडिंग या रिजेक्ट स्थिति में किसान को पैसे नहीं मिलते, इसलिए किसान बैंक स्टेटस जरूर चेक करें,

PM Kisan Pfms Bank Accept/Reject/Pending

पीएम किसान योजना के बैंक स्टेटस में तीन स्थिति दिखाई जाती है और यह स्थिति किसान देखकर पता लगा सकते हैं कि पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा यही बताने के लिए आवश्यक है,

इसमें Accept होने पर ₹2000 की किस्त किसान के बैंक खाते में बिना कैसा समस्या दी जाती है, पीएम किसान को पैसे मिल जाते हैं, Reject स्थिति में किसान को पैसे नहीं मिलते यह स्थिति किसान की बैंक डिटेल गलत होने पर सरकार द्वारा स्टेटस दिखाया जाता है, Pending पेंडिंग स्थिति में बैंक दस्तावेजों को पूर्णता जांच ना होने की स्थिति में दिखाया जाता है यानी पेमेंट मोड में बदलाव या रिकार्ड की जांच पूर्ण न होने की स्थिति में यह पेंडिंग रहता है पेंडिंग स्टेटस के बाद रिजेक्ट या एक्सेप्ट होता है,

PM Kisan Pfms Bank Status Check By Registration Number

पीएम किसान योजना का पीएफएमएस बैंक स्टेटस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं, यह हर किस्त से पहले चेक करना जरूरी है किसान का बैंक स्टेटस आधिकारिक पोर्टल से आधार या मोबाइल नंबर से निकाल सकते हैं और रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल कर पीएम किसान का बैंक स्टेटस चेक कर सकते हैं बैंक स्टेटस चेक करने का तरीका और लिंक नीचे दिया है,

  • पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाएं इसके लिए गूगल में पीएम किसान gov.in वेबसाइट खोलें,
  • पीएम किसान पोर्टल के फार्मर कॉर्नर ऑप्शन में जाएं,
  • फार्मर कॉर्नर ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने के लिए स्टेटस ऑप्शन में जाएं,
  • स्टेटस ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर निकाले ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • रजिस्ट्रेशन नंबर हेतु आधार या मोबाइल नंबर दर्ज करें,
  • वही मोबाइल नंबर या वही किसान के आधार नंबर दर्ज करें जिसके नाम से रजिस्ट्रेशन है और सर्च करें,
  • ओटीपी माध्यम से वेरिफिकेशन के बाद किस का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर निकल जाएंगे,
  • अब यहां से रजिस्ट्रेशन नंबर कॉपी करें, अब बैंक स्टेटस इस प्रकार चेक करें देखें,

PM Kisan Pfms Bank Status Check

  • pmkisan.gov.in की पीएम किसान योजना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाएं,
  • पीएम किसान वेबसाइट पर स्टेटस ऑप्शन पर जाएं,
  • Pfms बैंक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम बैंक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और स्टेटस खोलें,
  • स्टेटस में एक्सेप्ट रिजेक्ट और पेंडिंग स्थिति दिखाई देगी और रिकॉर्ड रेडी डेट दिखाई देगा और पेमेंट मॉड दिखाई देगा,
  • लेकिन पोर्टल अपडेट होने के बाद यह ऑप्शन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं,
  • लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और स्टेटस खोलें,
  • रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर में ही अपने रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, स्टेटस लिंक यह है,

PM Kisan Pfms Bank Status – Click Here

PM Awas Yojana Apply – Click Here

PM Kisan Pfms Bank Status Check 2025

Leave a comment